कार लेकर जा रहा ट्रक हादसे का शिकार, वीडियो हुआ वायरल

  • Zee Media Bureau
  • Jun 25, 2022, 09:05 PM IST

एक कार कैरिंग ट्रक 'हम्मर' कार को लादे हुए डिलीवरी करने जा रहा था. हाईवे के फ्लाईओवर पर तेज घुमाव में रफ्तार से गाड़ी भगाने की वजह से ट्रक 'हम्मर' को लेकर गिर जाता है. गिरने के बाद ट्रक घिसता हुआ बाउंड्री वॉल से टकराकर फिर से खड़ा होता है, मगर बैलेंस बिगड़े रहने के कारण ट्रक फिर से दायीं तरफ गिर जाता है.