बिल्ली ने तोते के 'तोते' ही उड़ा दिए, देखिए वीडियो और हंस-हंसकर लोटपोट हो जाइए

  • Zee Media Bureau
  • Aug 15, 2022, 04:50 PM IST

बिल्ली और तोते से जुड़े इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बिल्ली आराम से लेटी हुई है और जैसे ही वो अपनी पूंछ थोड़ा ऊपर उठाती है कि एक तोता उसकी पूंछ की पकड़ लेता है और अपनी चोंच से उसे काटने लगता है. फिर क्या, बिल्ली को आता है भयंकर गुस्सा और वो तोते को अपने पैर से इतना तेज मारती है कि तोते के ‘तोते’ उड़ जाते हैं और वह टेबल पर से नीचे गिरते-गिरते बचता है.