मछली के लालच में धोखा खा गई बिल्ली, कड़ने के चक्कर में जमीन पर औंधे मुंह गिरी

  • Zee Media Bureau
  • Jul 29, 2022, 05:05 PM IST

वीडियो में सोफे की बैक बैकसपोर्ट पर खड़ी होकर बिल्ली बड़ी सी LCD पर एक वीडियो देख रही होती है, जिसमें शानदार झरना और उसकी विपरित दिशा उछलती मछलियों को देखकर हैरान थी. बस फिर क्या था उसे लगा ज़बरदस्त शिकार आंखों के सामने है तो क्यों न उसका शिकार कर लिया जाए. इसी लालच में मछली पर लपक पड़ी बिल्ली औऱ सीधा सोफे से ज़मीन पर गिर कर धड़ाम हो गई.