ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं न करें ये काम, जानें- क्या क्या है वर्जित

  • Zee Media Bureau
  • Nov 8, 2022, 09:20 AM IST

ग्रहण एक खगोलीय घटना होती है, लेकिन इसका ज्योतिष व धार्मिक महत्व भी माना जाता है. इसलिए ग्रहण के दौरान कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना आवश्यक होता है. ग्रहण के दौरान खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है. इस समय गर्भवती महिलाओं को कुछ कार्य करने वर्जित माने गए हैं. मान्यता है कि इन कार्यों को करने से गर्भ में पल रहे शिशु को हानि हो सकती है. तो चलिए जानते हैं कि ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को क्या सावधानियां बरतनी चाहिए. ग्रहण लगने से लेकर समाप्ति तक गर्भवती महिलाओं को किसी भी प्रकार से काटना, सिलना या पिरोना जैसे कार्य जिसमें सुई या धारदार चीजों का प्रयोग हो नहीं करना चाहिए. माना जाता है कि इससे गर्भस्थ शिशु को नुकसान पहुंच सकता है.