शेफ ने इंजीनियर की तरह तैयार किया चॉकलेट, बनाई ऐसी तिजोरी जिसे तोड़कर खा सकते हैं आप

  • Zee Media Bureau
  • Aug 7, 2022, 04:25 PM IST

वीडियो में चॉकलेट से उन्होंने एक तिजोरी तैयार कर दी. उनकी कलाकारी देख लोग ऐसे दंग हुए कि सोचने लगे कि वो शेफ़ हैं या इंजीनियर? इसकी दीवारें, नट बोल्ट, दरवाजा, हैंडल सब कुछ प्योर चॉकलेट का है. बस इसे ऊपर से मैटल का लुक दिया गया है. तिजोरी के अंदर दिख रहे सोने के बार भी दरअसल चॉकलेट ही हैं. जिन्हें गोल्ड कलर देकर असली सोने जैसा दिखाने की कोशिश की गई है. वीडियो को 12 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले.