Navratri 2023: Kolkata Metro में इस बच्ची पर टिकी रह गईं लोगों की निगाहें, लोग बोले 'छोटी दुर्गा'

  • Neha Singh
  • Oct 17, 2023, 10:22 AM IST

Choti Durga Maa Viral Video: देशभर में नवरात्रि की धूम मची है. पश्चिम बंगाल और राजधानी कोलकाता में दुर्गा पूजा का अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. इसी बीच कोलकाता मेंट्रो में छोटी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है. बच्ची ने दुर्गा माता की पोशाक पहनी रखी है. बच्ची को देखकर लोग उसे छोटी दुर्गा मां बोल रहे हैं. बच्ची को मां दुर्गा के स्वरूप में देख लोग भावविभोर हो गए. हालांकि ये वीडियो पुराना है लेकिन नवरात्रि त्योहार के दौरान ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.