Maharashtra Clash: जानें रामनवमी पर संभाजीनगर में क्यों हुआ बवाल, अब क्या हैं हालात

  • Zee Media Bureau
  • Mar 30, 2023, 04:20 PM IST

आग में स्वाहा हुई गाड़ियां, सड़कों पर पड़े पत्थर, भारी पुलिस बल की तैनाती,ये तस्वीर महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के किराडपुरा इलाके की है. जो कल बुधवार रात हुए हिंसा में जल उठा... यहां कल रात करीब साढ़े 12 बजे दो नौजवानों के बीच छोटी सी अनबन के बाद जमकर हिंसा भड़की. मामला इतना बढ़ा की बड़ी तादात में इकट्ठा लोगों ने जमकर और पथराव बमबाजी शुरू कर दिया... वाहनों को आग के हवाले कर दिया इतना ही नहीं उन लोगों ने पुलिस वाहन को भी नहीं छोड़ा.