महाराष्ट्र में बनी 'सीएम'सैनिक की सरकार, ठाकरे के माथे सजा सत्ता का ताज

महाराष्ट्र में राजनीति का एक नया अध्याय लिखा जा रहा हैं. शिवसेना जिसने हिंदूत्व का चोला पहनकर भगवा लहराती रही. अब लगता है उसने इस चोले को उतारकर सेक्यूलरिज़्म का तमगा लटका लिया हैं. तभी तो शिवसेना अपनी विचारधारा से समझौता करते हुए एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सरकार बना ली हैं. लेकिन महाराष्ट्र में बड़ें अरसे बाद ठाकरे परिवार की सरकार लौटी हैं. यानि कह सकते हैं कि सूबे में ठाकरे परिवार का कमबैक हो गया हैं.

  • Zee Media Bureau
  • Nov 28, 2019, 11:35 PM IST

महाराष्ट्र में राजनीति का एक नया अध्याय लिखा जा रहा हैं. शिवसेना जिसने हिंदूत्व का चोला पहनकर भगवा लहराती रही. अब लगता है उसने इस चोले को उतारकर सेक्यूलरिज़्म का तमगा लटका लिया हैं. तभी तो शिवसेना अपनी विचारधारा से समझौता करते हुए एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सरकार बना ली हैं. लेकिन महाराष्ट्र में बड़ें अरसे बाद ठाकरे परिवार की सरकार लौटी हैं. यानि कह सकते हैं कि सूबे में ठाकरे परिवार का कमबैक हो गया हैं.

ट्रेंडिंग विडोज़