महिला मरीज की चोटी पकड़े नर्स का ये Video हुआ Viral, इस पर जानिए CMS की सफाई

  • Zee Media Bureau
  • Oct 29, 2022, 08:35 PM IST

यूपी के सीतापुर जिला अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें यह दिख रहा है कि स्टाफ नर्स किस तरीके से एक महिला मरीज की चोटी पकड़ उसे खींचती हुई ले कर जा रही है. जिला अस्पताल में किसी शख्स ने मोबाइल में वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. हालांकि बाद में अस्पताल के सीएमएस ने सफाई देते हुए कहा कि 18 अक्टूबर को जिला अस्पताल में भर्ती कराई गई महिला को जैसे ही उसके परिजन एक दिन बाद छोड़कर गए, उसने बैचेनी के चलते बाथरूम के पास जाकर चूड़ियां तोड़ी और कपड़े फाड़ने शुरू कर दिए, जिसके बाद अस्पताल स्टाफ ने उसे पकड़कर काबू किया और उसे इंजेक्शन लगा कर सुला दिया.