मार्च में भी ठंड का पैकअप अब नही होगा ?

दिसंबर-जनवरी में जैसी बर्फबारी होती थी वैसी बर्फबारी अब मार्च में हो रही है. सड़कों पर बर्फ जमी हुई है जिसे हटाने के लिए प्रशासन मशक्कत तो कर रहा है लेकिन जितनी बर्फ हटाई जाती है, उतनी फिर से जम जाती है. मार्च में भारी बर्फबारी से लोग हैरान-परेशान हैं और कह रहे हैं कि आखिर कुदरत का ये कैसा खेल है कि जब गर्मी पड़नी चाहिए तब बर्फ गिर रही है.

  • Zee Media Bureau
  • Mar 3, 2019, 02:56 PM IST

दिसंबर-जनवरी में जैसी बर्फबारी होती थी वैसी बर्फबारी अब मार्च में हो रही है. सड़कों पर बर्फ जमी हुई है जिसे हटाने के लिए प्रशासन मशक्कत तो कर रहा है लेकिन जितनी बर्फ हटाई जाती है, उतनी फिर से जम जाती है. मार्च में भारी बर्फबारी से लोग हैरान-परेशान हैं और कह रहे हैं कि आखिर कुदरत का ये कैसा खेल है कि जब गर्मी पड़नी चाहिए तब बर्फ गिर रही है.

ट्रेंडिंग विडोज़