कांग्रेस ने इस वीडियों के जड़िए बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप

मंगलवार की दोपहर दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में दुनियाभर के पत्रकारों का मजमा लगा था. मंच पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद और कपिल सिब्बल की अगुवाई में दूसरे दलों के नेता विराजमान थे. बैठक की शुरुआत गुलाम नबीं ने की. तेजतर्रार वकील और कांग्रेस के जाने-माने नेता कपिल सिब्बल ने माइक संभालते हुए कहा कि वो नोटबंदी की असलियत सामने लाए है. इसके बाद शुरु हुआ वो वीडियो जो कपिल के मुताबिक उन्होने कहीं से डाउनलोड किया था. जिसमे एक शख्स छुपे कैमरे के साथ 5 करोड़ के पुराने नोट ले कर बदलने गया था. जब सिब्बल जानते है कि इस तरह के वीडियो की कोई कानूनी मान्यता ही नहीं है तो फिर वो क्या बताना चाहते थे देश की मीडिया को और ऐन चुनाव के वक्त ऐसा वीडियो खोजने में उन्होने अपना समय खामख्वाह खराब किया.

  • Zee Media Bureau
  • Mar 26, 2019, 08:07 PM IST

मंगलवार की दोपहर दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में दुनियाभर के पत्रकारों का मजमा लगा था. मंच पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद और कपिल सिब्बल की अगुवाई में दूसरे दलों के नेता विराजमान थे. बैठक की शुरुआत गुलाम नबीं ने की. तेजतर्रार वकील और कांग्रेस के जाने-माने नेता कपिल सिब्बल ने माइक संभालते हुए कहा कि वो नोटबंदी की असलियत सामने लाए है. इसके बाद शुरु हुआ वो वीडियो जो कपिल के मुताबिक उन्होने कहीं से डाउनलोड किया था. जिसमे एक शख्स छुपे कैमरे के साथ 5 करोड़ के पुराने नोट ले कर बदलने गया था. जब सिब्बल जानते है कि इस तरह के वीडियो की कोई कानूनी मान्यता ही नहीं है तो फिर वो क्या बताना चाहते थे देश की मीडिया को और ऐन चुनाव के वक्त ऐसा वीडियो खोजने में उन्होने अपना समय खामख्वाह खराब किया.

ट्रेंडिंग विडोज़