बिहार महागठबंधन में कांग्रेस-आरजेडी में ठनी 'रार' !

बिहार में महागठबंधन की खिचड़ी निजी हसरतों और अहंकार की आग में स्वाहा होती दिख रही है. बिहार में महागठबंधन की ड्राइविंग सीट पर आरजेडी बैठी है लिहाजा वो सीट शेयरिंग की गाड़ी को अपने हिसाब से चला रही है. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं और देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस एक चौथाई सीटों पर भी समझौते को तैयार थी. कांग्रेस ने 11 सीटों की मांग की लेकिन आरजेडी 8 से ज्यादा के लिए राजी नहीं है. हालात की मारी कांग्रेस आरजेडी से एक-एक सीट बढ़ाने की जद्दोजहद कर रही है पर आरजेडी का रुख कांग्रेस को लेकर मुरव्वत वाला नहीं दिख रहा.

बिहार में महागठबंधन की खिचड़ी निजी हसरतों और अहंकार की आग में स्वाहा होती दिख रही है. बिहार में महागठबंधन की ड्राइविंग सीट पर आरजेडी बैठी है लिहाजा वो सीट शेयरिंग की गाड़ी को अपने हिसाब से चला रही है. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं और देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस एक चौथाई सीटों पर भी समझौते को तैयार थी. कांग्रेस ने 11 सीटों की मांग की लेकिन आरजेडी 8 से ज्यादा के लिए राजी नहीं है. हालात की मारी कांग्रेस आरजेडी से एक-एक सीट बढ़ाने की जद्दोजहद कर रही है पर आरजेडी का रुख कांग्रेस को लेकर मुरव्वत वाला नहीं दिख रहा.

ट्रेंडिंग विडोज़