सेंचुरी बनाते-बनाते फिर रह गया ये प्लेयर, देखिये कैसे हुआ आउट

  • Zee Media Bureau
  • Jun 5, 2022, 05:55 PM IST

IPL मैच का नाटकीय रूपांतरण कर रहे डिजिटल क्रिएटर्स की मस्ती सोशल मीडिया पर छा गई. Round2Hell नामक यूट्यूब चैनल का एक्सक्लूसिव शो है EPL, वीडियो में फरियाद नाम का बैट्समैन 142 रन पर बैटिंग करते वक्त आउट हो जाता है. अंपायर की मिली भगत से फरियाद विकेट बचाने की कोशिश करता तो है मगर बुरी तरह नाकामयाब रहता है.