कोरोना की वैक्सीन बच्चों को कब और कैसे लगेगी? बन रहे हैं नये नियम

  • Zee Media Bureau
  • Oct 13, 2021, 02:18 PM IST

देश में बच्चों के लिए कोरोना की वैक्सीन लगाने का रास्ता अब साफ हो चुका है. एक्सपर्ट कमेटी ने बच्चों की एक वैक्सीन को हरी झंडी दिखा दी है. जिसके बाद ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी DCGI जल्द ही बच्चों वाली कोवैक्सीन की इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी देने वाली है. जल्द बच्चों को मिल भी सकेगी, लेकिन बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए नये प्रोटोकॉल बनाये जा रहे हैं. कोरोना की वैक्सीन बच्चों को कब और कैसे लगेगी इसके लिए नये नियम बन रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक सरकार की एक कमेटी वैक्सीन प्रोटोकॉल तैयार कर रही है. पहले 12 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगेगी. कमजोर इम्यून सिस्टम वाले बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी. साथ ही ये भी तय किया जाएगा कि क्या हर बच्चे को वैक्सीन लगाने की जरूरत है या नहीं. बच्चों के लिए भी कोवैक्सीन की दो डोज होंगी. हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बच्चों के लिए Pre Filled सीरिंज में वैक्सीन आएगी जिससे किसी भी बच्चे को कम या ज्यादा डोज ना लगे. बच्चों को कोविड वैक्सीन लगने से जो immune compromised बच्चे हैं उनको सबसे ज्यादा फायदा होगा.

ट्रेंडिंग विडोज़