निर्माणाधीन स्थल पर हुआ भयानक हादसा, कर्मचारी की जान पर बन आई बात

  • Zee Media Bureau
  • May 30, 2022, 02:18 PM IST

घटना विदेश की है जहां कुछ कर्मचारी अपने रोजमर्रा के निर्माण कार्य में लीन थे. एक सीमेंट और स्टील से बनी चिमनी को क्रेन से बांधकर सिक्योर किया हुआ था, एक कर्मचारी वेल्डर से चिमनी को काट कर अलग कर रहा था. जैसे ही चिमनी का सिरा जमीन से अलग होता है, उसके भारी वजन के कारण क्रेन उलट जाता है और क्रेन चला रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो जाता है.