नन्हें गजराज का सुरक्षा घेरा, लोग बोले, 'ये तो है जेड प्लस सिक्योरिटी'

  • Zee Media Bureau
  • Jun 24, 2022, 12:35 PM IST

इस वीडियो में कुछ हाथी एक झुंड में चल रहे हैं. इस झुंड में कुछ बड़े हाथियों के बीच उनके छोटे बच्चे भी चल रहे हैं. इनमें से एक बेबी एलिफैंट तो थोड़ा बड़ा है, लेकिन दूसरा न्यूबॉर्न है, जिसे दूसरे हाथी मिलकर सुरक्षित कर रहे हैं. वीडियो 38 सेकेंड का है जो बेहद प्यारा है.