Dance Video: 'बोले मेरा कंगना' गाने पर लड़की ने Class Room में लगाए जबरदस्त ठुमके, लोग बार-बार देख रहे वीडियो

  • Aasif Khan
  • Nov 5, 2023, 01:59 PM IST

School Girl Dance Video: देश में युवाओं रील बना कर फेमस होना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर डांस के वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में स्कूल के क्लास रूम में एक लड़की सलमान खान (Salman khan) का बॉलिवुड़ गाना तेरी चुनरिया (Teri Chunnariya) पर डांस करते हुए नजर आ रही है. वीडियो को @ChapraZila नाम के पेज से ट्वीटर पर शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- यह लोग बाद में कहेंगे की सरकारी स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है. देखिए वीडियो