Deepika Padukone ने ट्रोलर्स को दिया ऐसा मुंहतोड़ जवाब की लोगों की हो जाएगी बोलती बंद!

  • Aasif Khan
  • Oct 29, 2023, 03:09 PM IST

Deepika Padukone Video: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह को हाल ही में 'Koffee With Karan 8' में देखा गया था. शॉ से बाहर आने के बाद दीपिका और रणवीर सिंह को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया. इस दौरान वह लिप्सिंग करते हुए कह रही हैं कि 'सो ब्यूटीफुल... जस्ट लुकिंग लाइक अ वाओ...' देखिए वीडियो