दिल्ली के बुराड़ी में एक ही घर में 11 शव मिलने के मामले में हुआ ये बड़ा खुलासा...

दिल्ली में मरने वालों में मध्यप्रदेश की धार की रहने वाली टीना राठौर भी हैं. जिसकी शादी दिल्ली के ललित सिंह चुडावत से हुई थी. धार में टीना के बडे भाई महेश सिंह रहते हैं. महेश का आरोप है कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. महेश का दावा है कि वो आत्महत्या कर ही नहीं सकते थे पूरा परिवार बडा मददगार आध्यामिक परिवार था और न ही उनकी किसी से रंजीश थी.

  • Zee Media Bureau
  • Jul 2, 2018, 10:42 AM IST

दिल्ली में मरने वालों में मध्यप्रदेश की धार की रहने वाली टीना राठौर भी हैं. जिसकी शादी दिल्ली के ललित सिंह चुडावत से हुई थी. धार में टीना के बडे भाई महेश सिंह रहते हैं. महेश का आरोप है कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. महेश का दावा है कि वो आत्महत्या कर ही नहीं सकते थे पूरा परिवार बडा मददगार आध्यामिक परिवार था और न ही उनकी किसी से रंजीश थी.

ट्रेंडिंग विडोज़