Delhi Coaching Center Case Update: Atishi का ऐलान, 'कोई बख्शा नहीं जाएगा, अब बनेगा कानून'

  • Arpna Dubey
  • Jul 31, 2024, 12:35 PM IST

Delhi में बीते दिनों Rau Coaching Center में 3 Students की Death के बाद Delhi Govt एक्शन मोड में आ गई है. Delhi की AAP Govt ने ऐलान किया है कि आने वाले दिनों में कोचिंग संस्थानों को रेगुलेट करने के लिए कानून बनाया जाएगा. साथ ही Atishi ने ये भी ऐलान किया है कि इस मामले में जो भी दोषी है वो बख्शा नहीं जाएगा.