Holi पर रंग लगाने के बहाने Japanese Girl से गंदी हरकत, Video Viral होने पर Police ने 3 आरोपियों को पकड़ा

  • Zee Media Bureau
  • Mar 12, 2023, 07:57 AM IST

Social Media पर Holi के मौके पर जापान की एक लड़की के साथ बदसलूकी (Japanese Girl Molested) का Video Viral हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया. Delhi के Pahadganj में होली पर रंग लगाने के बहाने कुछ लड़कों ने जापानी लड़की के साथ छेड़छाड़ की वहीं वायरलत वीडियो को देखकर पुलिस एक्शन मोड में आ गई और तीन आरोपियों को पकड़ लिया.कहा जा रहा है कि लड़की जापान से पहली बार भारत होली खेलने आई थी.बता दें कि लड़की एक जापानी पर्यटक है जो दिल्ली के पहाड़गंज में रह रही थी और अब बांग्लादेश चली गई है.

ट्रेंडिंग विडोज़