Delhi Metro में 2 दीदियों की हुई 'देसी इंग्लिश' में बहस, तेरी एल्बो-मेरी एल्बो की लड़ाई Viral

  • Arpna Dubey
  • Dec 28, 2023, 02:32 PM IST

Delhi Metro में दो लड़कियों की लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दोनों लड़कियों के बीच ये बहस सीट पर बैठते हुए एक दूसरे की एल्बो टकराने को लेकर हुई है. लेकिन इस बहस के दौरान जिस तरह की इंग्लिश बोल रहे हैं पब्लिक उसे सुनकर खूब मौज ले रही है. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही हाल है.