देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की वापसी

दिल्ली में कुदरत ने ऐसी आंखमिचौली शुरू की कि आंखों में जलन शुरू हो गई. धुंध की चादर ने एक बार फिर से दिल्ली को इस कदर जकड़ा कि सांस फूलने लगी. प्रदूषण के स्तर में एक बार फिर ऐसा इजाफा हुआ कि दिल्लीवालों का दिल ही बैठा जा रहा है. दरअसल, राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में दबे-पांव प्रदूषण ने वापसी की है. हुआ ये कि हवा की रफ्तार कम हो गई जिससे प्रदूषण के कण को हौसला मिल गया और फिर आबोहवा में घुल-मिलकर इसने हवा ही खराब कर दी.

  • Zee Media Bureau
  • Nov 20, 2019, 04:35 PM IST

दिल्ली में कुदरत ने ऐसी आंखमिचौली शुरू की कि आंखों में जलन शुरू हो गई. धुंध की चादर ने एक बार फिर से दिल्ली को इस कदर जकड़ा कि सांस फूलने लगी. प्रदूषण के स्तर में एक बार फिर ऐसा इजाफा हुआ कि दिल्लीवालों का दिल ही बैठा जा रहा है. दरअसल, राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में दबे-पांव प्रदूषण ने वापसी की है. हुआ ये कि हवा की रफ्तार कम हो गई जिससे प्रदूषण के कण को हौसला मिल गया और फिर आबोहवा में घुल-मिलकर इसने हवा ही खराब कर दी.

ट्रेंडिंग विडोज़