Delhi Rain Update: भारी बारिश में भी IAS Coaching के Students का Protest जारी, अब की बड़ी मांग

  • Arpna Dubey
  • Aug 1, 2024, 05:22 PM IST

Delhi के Old Rajendra Nagar में बुधवार को भारी बारिश के बाद फिर से पानी भर गया. यहां पिछले हफ्ते एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई थी. जिसे लेकर तभी से प्रदर्शन जारी है और बारिश में भी ये थमा नहीं. इतना ही नहीं अब छात्रों ने बड़ी मांग भी की है.