IndiGo Delhi Flight: Varanasi जा रही Indigo की Flight में बम की धमकी, ऐसे कूदे यात्री, वीडियो Viral
- Zee Media Bureau
- May 28, 2024, 12:12 PM IST
दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब फ्लाइट में बम प्लांट होने की धमकी मिली....बम की धमकी मिलने के बाद इंडिगो क्रू ने अलर्ट जारी कर यात्रियों से विमान से नीचे उतरने का अनुरोध किया. कुछ यात्री इमरजेंसी गेट तो कुछ फ्लाइट के मेन गेट से नीचे कूदने लगे.इस बीच कुछ यात्री पेनिक होकर विमान से नीचे कूदने लगे. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं.