दिल्ली: जानिए क्या है बुराड़ी शव कांड में 11 मौत पर 'बरगद' का राज...

दिल्ली के बुराड़ी में 11 लोगों की मौत पर सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. घर पर लगे 11 पाइप के बाद मौत की गुत्थी उलझती नज़र आ रही थी मगर अब क्राइम ब्रांच को घर से मिले 4 रजिस्टर से कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. इस रजिस्टर ने मौत के मंत्र की चाभी खोलकर रख दी है. रजिस्टर ने बेहद सनसनीखेज बातें लिखी गई हैं. जो मौत की वजह और उसके तरीके से हूबहू मेल खा रही हैं. रजिस्टर में बड़ यानि बरगद पूजा के बारे में लिखा है पूरा परिवार बड़ पूजा को फॉलो कर रहा था. बरगद के पेड़ की उम्र सैकड़ों साल की होती है. सभी शव बरगद की जटाओं की तरह लटके हुए थे बरगद की जटाओं की तरह अमर होने की लालसा थी ? रजिस्टर में खाना बाहर से लाने की बात लिखी थी. रजिस्टर में ये भी लिखा था कि लटकने के लिए एक शख्स छड़ी से सुरक्षा करेगा. लटकने के लिए बड़े-बड़े टेबल का इस्तेमाल होगा फोन का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना है.

  • Zee Media Bureau
  • Jul 3, 2018, 02:10 PM IST

दिल्ली के बुराड़ी में 11 लोगों की मौत पर सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. घर पर लगे 11 पाइप के बाद मौत की गुत्थी उलझती नज़र आ रही थी मगर अब क्राइम ब्रांच को घर से मिले 4 रजिस्टर से कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. इस रजिस्टर ने मौत के मंत्र की चाभी खोलकर रख दी है. रजिस्टर ने बेहद सनसनीखेज बातें लिखी गई हैं. जो मौत की वजह और उसके तरीके से हूबहू मेल खा रही हैं. रजिस्टर में बड़ यानि बरगद पूजा के बारे में लिखा है पूरा परिवार बड़ पूजा को फॉलो कर रहा था. बरगद के पेड़ की उम्र सैकड़ों साल की होती है. सभी शव बरगद की जटाओं की तरह लटके हुए थे बरगद की जटाओं की तरह अमर होने की लालसा थी ? रजिस्टर में खाना बाहर से लाने की बात लिखी थी. रजिस्टर में ये भी लिखा था कि लटकने के लिए एक शख्स छड़ी से सुरक्षा करेगा. लटकने के लिए बड़े-बड़े टेबल का इस्तेमाल होगा फोन का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना है.

ट्रेंडिंग विडोज़