Desi Jugaad: गजब का जुगाड़! ‘मारुति 800’ को बना दी लग्जरी कार, वीडियो देख कार इंजीनियर्स भी हो जाएंगे हैरान!

  • Aasif Khan
  • Oct 18, 2023, 05:35 PM IST

Desi Jugaad: देसी जुगाड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में ‘मारुति 800’ को लग्जरी कार बना दिया. कार का वीडियो देख इंजीनियर्स का भी दिमाग घूम जाएगा. वैसे ‘मारुति’ 800 और ‘ऑल्टो’ गाड़ियों की फैन फॉलोइंग अच्छी है. लेकिन ‘मारुति’ 800 को मॉडिफाइड करके बहुत बड़े-बड़े टायर लगाए गए हैं. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.