Desi Jugaad: युवक ने बिना पानी निकाले ऐसे साफ कर दी पानी की टंकी, देसी जुगाड़ का देखे ये वायरल वीडियो!

  • Aasif Khan
  • Nov 3, 2023, 06:54 PM IST

Desi Jugaad: दीवाली आने वाली है और अब साफ-सफाई होगी. ऐसे में जब घर में टंकी की सफाई की बात आती है. तो सब परेशान हो जाते हैं. लेकिन देसी जुगाड़ से छत पर रखी टंकी की क्लिनिंग करने का जुगाड़ आ गया. वीडियो को देखने के बाद आप बिना पानी निकाले ही टंकी को झटपट चकाचक कर देंगे. अगर आपको भी इस जुगाड़ के बारे में जानना है तो नीचे दिया गया वीडियो आपके काम का है. देखिए वीडियो