किलेबंदी के बावजूद Asaduddin Owaisi के गढ़ में भगवा सेंध, निजाम की नगरी को मिलगया नया शहं‘शाह’

वंदे मातरम: Greater Hyderabad Municipal Corporation का इस बार का चुनाव सियासी दंगल के सबसे दिलचस्प जंग में शुमार था. लोकल बॉडी इलेक्शन होने के बावजूद पूरे देश की निगाहें इस पर टिकी थीं क्योंकि BJP ने पहली बार Asaduddin Owaisi के गढ़ में घुसकर उन्हें ललकारा था. चुनाव में BJP ने अपने सारे फायर ब्रांड दिग्गजों को उतार दिया और नतीजे अगर BJP के पक्ष में नहीं होते तो पार्टी की बहुत बड़ी नैतिक हार हो जाती लेकिन बीजेपी की हैदराबाद मुहिम रंग लाई और निश्चित रूप से पार्टी के सपनों के भाग्यनगर में उसका तगड़ा भाग्योदय हुआ - देखें

  • Zee Media Bureau
  • Dec 4, 2020, 11:45 PM IST

वंदे मातरम: Greater Hyderabad Municipal Corporation का इस बार का चुनाव सियासी दंगल के सबसे दिलचस्प जंग में शुमार था. लोकल बॉडी इलेक्शन होने के बावजूद पूरे देश की निगाहें इस पर टिकी थीं क्योंकि BJP ने पहली बार Asaduddin Owaisi के गढ़ में घुसकर उन्हें ललकारा था. चुनाव में BJP ने अपने सारे फायर ब्रांड दिग्गजों को उतार दिया और नतीजे अगर BJP के पक्ष में नहीं होते तो पार्टी की बहुत बड़ी नैतिक हार हो जाती लेकिन बीजेपी की हैदराबाद मुहिम रंग लाई और निश्चित रूप से पार्टी के सपनों के भाग्यनगर में उसका तगड़ा भाग्योदय हुआ - देखें

ट्रेंडिंग विडोज़