आईसीआईसीआई से बर्खास्तगी पर हैरान परेशान चंदा कोचर ने क्या कहा ?

आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर रहीं चंदा कोचर पर पद का ग़लत इस्तेमाल कर वीडियोकॉन ग्रुप को लोन देने और फिर अनुचित तरीके से निजी लाभ लेने का आरोप है. इस आरोप की जांच में जुटे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बीएन श्रीकृष्णा की अध्यक्षता में की गई जांच पूरी हो गई है. इस समिति ने एक अप्रैल 2009 से 31 मार्च 2018 के बीच बैंक में कोचर की भूमिका की जांच की और 30 जनवरी को अपनी रिपोर्ट बैंक को सौंप दी. जांच में पाया गया कि कोचर के मामले में हितों का टकराव हुआ. कोचर ने आईसीआईसीआई बैंक के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन भी किया.

  • Zee Media Bureau
  • Jan 31, 2019, 04:21 PM IST

आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर रहीं चंदा कोचर पर पद का ग़लत इस्तेमाल कर वीडियोकॉन ग्रुप को लोन देने और फिर अनुचित तरीके से निजी लाभ लेने का आरोप है. इस आरोप की जांच में जुटे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बीएन श्रीकृष्णा की अध्यक्षता में की गई जांच पूरी हो गई है. इस समिति ने एक अप्रैल 2009 से 31 मार्च 2018 के बीच बैंक में कोचर की भूमिका की जांच की और 30 जनवरी को अपनी रिपोर्ट बैंक को सौंप दी. जांच में पाया गया कि कोचर के मामले में हितों का टकराव हुआ. कोचर ने आईसीआईसीआई बैंक के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन भी किया.

ट्रेंडिंग विडोज़