एक बार में झगड़ा खत्म होते ही कन्फ्यूज़ हो गया डॉगी, एक्सप्रेशंस ने जीत लिया लोगों का दिल

  • Zee Media Bureau
  • Aug 14, 2022, 05:45 PM IST

वीडियो में खूब झगड़ा कर खेलने के मूड में था डॉगी, लेकिन एक बार में ही मुंह में लॉलीपॉप पड़ जाने से उसकी सारी प्लानिंग फ्लॉप हो गयी. डॉगी अपने मालिक को लॉलीपॉप खाता देखते ही खुद के लिए भी जिद कर बैठा. ऐसे में मालिक ने ज्यादा ना-नुकुर किए बगैर तुरंत अपनी लॉलीपॉप डॉगी के मुंह में दे दी.