टीवी पर पोलो देख कुत्ता हुआ हैरान, मासूमियत देख हो जाएंगे इम्प्रेस

  • Zee Media Bureau
  • Jun 3, 2022, 09:50 AM IST

इस वीडियो में एक कुत्ते को टीवी स्क्रीन के सामने खड़े होकर पूंछ हिलाते हुए पोलो का खेल देखते हुए दिखाया जा रहा है. कुत्ते की मासूमियत वीडियो में साफ देखी जा सकती है. बॉल जब कुत्ते को टीवी स्कीन के बाहर गिरती नहीं दिखती है तो जिस डायरेक्शन में बॉल को प्लेयर ने टीवी स्क्रीन के अंदर मारते हुए दिखाया गया है उसी डायरेक्शन में कुत्ता अपने घर में आगे बढ़ता है और कमरे में लगी खिड़की से बाहर जाकर देखने लगता है.