पानी के बजाय परछाई पी कर कुत्ते ने बुझाई प्यास, ऐसी क्यूटनेस पर कैसे ना हो फिदा

  • Zee Media Bureau
  • Aug 6, 2022, 04:00 PM IST

वीडियो में एक कुत्ता पानी पीता दिखाई दे रहा है. लेकिन वो अपनी प्यास पानी से नहीं बल्कि पानी की परछाई से बुझाता दिखाई दिया. जीस जगह पुख्ता खड़े होकर पानी पी रहा था वहीं पास में पानी का नल खुला हुआ था और उससे गिरती धार की परछाई दीवार पर आ रही थी और बेचारा कुत्ता कन्फ्यूज़ हो गया कि असली पानी कौन सा है.