Dogs Viral Video: इन कामकाजी डॉगी को देख हैरान हुए लोग, बढ़ी डिमांड

  • Neha Singh
  • Jan 21, 2024, 08:27 AM IST

Dogs Viral Video: घर पर डॉग पालना कई लोगों को बहुत पसंद होता है, लेकिन जरा सोचिए अगर यही डॉग घर का सारा काम भी करें तो. सोशल माीडिया में डॉग का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सभी डॉगी घर का सारा काम करते नजर आ रहते हैं. इस वायरल वीडियो को देख सभी हैरान हैं और इन कुत्तों की डिमांड कर रहे हैं.