Odisha में Drone से दिव्यांग के घर पहुंची पेंशन, देखते रह गए गांव वाले

  • Zee Media Bureau
  • Feb 20, 2023, 02:55 PM IST

टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल ने आज मुश्किल से मुश्किल काम को भी आसान कर दिया है. चाहे दवा पहुंचाने में हो, हथियार पहुंचाने में या कीटनाशक के छिड़काव में ड्रोन का तेजी से इस्तेमाल किया जा रहा है. इसी कड़ी में ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के दूरदराज के एक गांव में ड्रोन से एक दिव्यांग को पेंशन पहुंचाई गई जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

ट्रेंडिंग विडोज़