साल 2024 में सूर्य से लेकर चंद्र तक जानें कितने लग रहे हैं ग्रहण और कब-कब

  • Arpna Dubey
  • Dec 23, 2023, 10:26 AM IST

New Year 2024: साल 2024 आने वाला है. नया साल अपने साथ नई-नई चीजें लेकर आता है. ये नया साल खगोलीय घटनाओं के लिए भी ये अनोखा रहने वाला है चंद्र (Lunar Eclipse 2024) और सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2024) इस दौरान देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते है साल 2024 में कितनी बार ग्रहण की खूबसूरत खगोलिए घटना घटेगी. कौन-कौन से ग्रहण लगेंगे और कब.