गुजरात का ऐसा गांव जहां होती है 'बिजली की खेती' किसान हर महीने कमाता है 15 लाख रुपये!
- Zee Media Bureau
- Jun 27, 2022, 09:35 PM IST
गुजरात के उमरी गांव में सोलर बिजली का प्रोडक्शन किया जाता है. यहां एक किसान हर दिन करीब 1200 यूनिट बिजली का उत्पादन करता है. इस बिजली का न सिर्फ वह अपने काम में लाता है बल्कि पास के ग्रिड में उसे बेचता भी है. बिजली बेचकर किसान हर महीने करीब 13 से 15 लाख रुपये अर्जित करता है.