ED को इंदिरा ने दी थी 'ताकत', जानें कैसे शुरू हुआ प्रवर्तन निदेशालय का सफर

  • Zee Media Bureau
  • Aug 6, 2022, 11:25 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय यानि ED के मुख्य उद्देश्य देश के दो एक्ट पर आधारित हैं. पहला FEMA और दूसरा PMLA. इसके अलावा एक नया एक्ट है जो 2018 में आया. इसका नाम है फ्यूजिटिव इकोनॉमिक ऑफेंडर्स एक्ट (2018). लेकिन अगर इन तीनों ही एक्ट का इतिहास देखें तो यह 23 साल से ज्यादा पुराना नहीं है. तो फिर 1999 से पहले ये एजेंसी कैसे काम करती थी? इसका संगठन कैसे तैयार होता है?