बुराड़ी में 11 लोगों की मौत की वजह कहीं अंधविश्वास तो नहीं?

एक रात, एक घर और 11 लाश. ये राजधानी दिल्ली की सबसे चौंकाने वाली खौफनाक घटना है. जिसने सबको सन्न कर दिया...क्या किसी एक ने सबको आत्महत्या के उकसाया. य़ा किसी एक ने सबकी हत्या की. तीसरा सवाल ये भी है कि क्या कोई बारहवां भी था. जो ग्यारह को मारकर चुपचाप चला गया.

  • Zee Media Bureau
  • Jul 2, 2018, 10:41 AM IST

एक रात, एक घर और 11 लाश. ये राजधानी दिल्ली की सबसे चौंकाने वाली खौफनाक घटना है. जिसने सबको सन्न कर दिया...क्या किसी एक ने सबको आत्महत्या के उकसाया. य़ा किसी एक ने सबकी हत्या की. तीसरा सवाल ये भी है कि क्या कोई बारहवां भी था. जो ग्यारह को मारकर चुपचाप चला गया.

ट्रेंडिंग विडोज़