क्यों मशहूर है स्पेन में बुल रन, बता रहा ये खौफनाक वीडियो!

  • Zee Media Bureau
  • Jul 13, 2022, 11:15 AM IST

वायरल वीडियो स्पेन का है. यहां की बुल फाइट पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. कोरोना के कारण तीन साल के बाद बुल रन का आयोजन किया गया है. इस दौरान कई लोग घायल होते हैं तो कई की मौत भी हो जाती है. उसके बाद भी सदियों से चल रही यह परंपरा कायम है.