Farmer Protest: आवाज सुननी पड़ेगी, वरना आगे ठीक नहीं होगा, सरकार के साथ बैठक से पहले किसान नेता की दो टूक

  • Ansh Raj
  • Feb 15, 2024, 09:25 AM IST

Farmers Protest: अपनी मांगों को लेकर दिल्ली घेरने के लिए पुलिस और किसानों के बीच जद्दोजहद चल रही है. इसी को लेकर आज किसान और मंत्रियों के बीच बैठक होनी है. बैठक से पहले पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "हम आज पूरी तरह से सकारात्मक मूड में बैठक में शामिल होने जा रहे हैं और हमें पूरा विश्वास है कि इस बैठक से कोई सकारात्मक समाधान निकलेगा. सरवन सिंह पंढेर ने आगे कहा, कि सरकार को हमारी आवाज तो सुननी पड़ेगी. मंत्रियों के साथ बैठक के लिए आज हम जा रहे हैं. हम चाहते हैं कि पीएम मोदी उनसे बातचीत करें ताकि हम अपनी मांगों के समाधान तक पहुंच सकें या फिर हमें दिल्ली में शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की इजाजत दी जाए.