सिर्फ 'मजदूरों' द्वारा पहनी जाने वाली 'जीन्स' का इतिहास!

डेनिम जींस सबसे पहले अमीरों नहीं बल्कि मजदूरों के लिए बनाया गया था. साल 1873 में जैकब डेविस, जो कि टेलर था, और सैन फ्रांसिस्कों में थोक कपड़ों के विक्रेता लिवाए स्ट्रॉस, इन दो लोगों ने मिलकर बनाया था. तब मजदूरी करने वाले लोगों के कपड़े जल्दी फट जाते थे.

ट्रेंडिंग विडोज़