वाटर पार्क में मां को राहत मगर पिता पर आफत, देखिए यह मजेदार वाकया

  • Zee Media Bureau
  • Jun 17, 2022, 05:55 PM IST

एक परिवार गर्मी की छुट्टियों में गर्मी से राहत पाने और मजे करने के लिए वाटर पार्क गया हुआ था. पिता अपनी बेटी को कंधे पर बैठाकर पानी में सैर करवा रहा होता है कि तभी बच्ची अपने पिता की आंखों पर हाथ रख देती है. पिता अपना संतुलन खोकर सहम जाता है मगर बच्ची अपने मस्ती में मगन रहती है.