जॉगिंग पार्क में हुआ झगड़ा, सोशल मीडिया पर रुक नहीं रही है लोगों की हंसी

  • Zee Media Bureau
  • Jun 16, 2022, 07:45 PM IST

शाम के वक्त पार्क में जॉगिंग करने आए लोगों को लगे हाथ WWE फाइट देखने का मौका तब मिल गया जब दो लड़के आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच खूब मुक्केबाजी होती है, जिसमें से मैरून रंग की टी-शर्ट पहना हुआ लड़का मार खाकर सुध-बुध गंवा बैठता है.