एकता में अखंडता का परिचय देते नजर आये कछुऐ, लोगों ने देखा ये मजेदार वीडियो

  • Zee Media Bureau
  • Jun 5, 2022, 12:10 PM IST

शुरु-शुरु में वीडियो देखने पर आपको ऐसा लगेगा कि मानो जैसे कछुआ पानी में उल्टा तैर मजे कर रहा हो! लेकिन जिसके जान पर बन आती है-बात उसे ही समझ आती है! वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही हुआ. छोटे से ताल में एक कछुआ न जाने कैसे पेट के बल उलट जाता है. आस-पास के बाकी के कछुऐ झट से उसकी मदद करने के लिए आगे आते हैं और इससे पहले कि पलटा हुआ कछुआ अपनी जान गंवा बैठे उसे सीधा कर बचा लिया जाता है.