बेस बॉल ग्राउंड में दोस्तों का किक बॉल क्यों हुआ फेल?

  • Zee Media Bureau
  • Jul 29, 2022, 10:45 PM IST

कुछ दोस्त छुट्टी के दिन बेस बॉल ग्राउंड में किक बॉल गेम खेल रहे थे जब 'होम प्लेट' (जहां पर बैट्समैन बैटिंग करता है) पर खड़ा शख्स बॉल को किक करने जाता है. फुटबॉल शख्स तक पहुंचने से पहले ही ट्रिक शॉट होने के कारण अपनी दिशा बदल लेती है और किक मारने जा रहा शख्स फिसलकर गिर जाता है. बड़े ही नाटकीय अंदाज में गिरने के बाद उठते हुए लड़का भगवान को याद करते हुए खुद को कोसता हुआ दिखाई देता है.