दरोगा जी बने सपेरा, फिर नागिन बने कांस्टेबल ने किया बीन पर धांसू डांस

  • Zee Media Bureau
  • Aug 17, 2022, 12:45 PM IST

दरोगा जी और कांस्टेबल का धांसू डांस यहां आप देख सकते हैं. दरअसल उनके आसपास बैंड वाले हैं, जो नागिन धुन बजा रहे हैं और दरोगा जी एक वाद्य यंत्र लेकर उसको बीन की तरह लेकर सपेरा बने हैं, वहीं कांस्टेबल भी नागिन की तरह उनके इशारों पर जमीन पर बैठकर कमर लचकाते हुए नाच रहा है. वो हाथों से फन बनाकर दरोगा जी को इशारा कर रहा है. ये डांस देख केवल सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि वहां मौजूद बाकी पुलिसकर्मी भी खूब इंटरटेन हो रहे हैं.