Ganesh Chaturthi 2023: इस साल अद्भुत संयोग लेकर आ रहे Ganpati Bappa, जानें कब होंगे घर-घर विराजमान

  • Neha Singh
  • Sep 11, 2023, 04:56 PM IST

Ganesh Chaturthi 2023 Shubh Muhurat: हिंदू धर्म में हर शुभ कार्य से पहले प्रथम पूज्य गणेश जी की पूजा का विधान (Ganesh Puja) है. गणेश चतुर्थी विघ्नहर्ता की उपासना का खास दिन होता है इस घर-घर में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जाती है और उनकी पूजा की जाती है इस साल जान लें कब है गणेश चतुर्थी खास बात ये है कि इस साल गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) अद्भुत संयोग लेकर आ रहे हैं जो 300 साल बाद बन रहा है.