Ganga Dussehra: गंगा दशहरा पर लोगों ने लगाई आस्था का डुबकी, घाटों पर गूंजा हर-हर महादेव

  • Arpna Dubey
  • Jun 16, 2024, 11:55 AM IST

Ganga Dussehra: रविवार को गंगा दशहरा का पर्व देशभर में मनाया जा रहा है. इस पावन अवसर पर अलग-अलग धार्मिक घाटों पर लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. मान्यता है कि गंगा दशहरा पर मां गंगा में डुबकी लगाने से आरोग्य और अमृत योग की प्राप्ति के साथ पाप भी कट जाते है.