डॉग ने लड़की के साथ निभाई दोस्ती, देखें दिल जीत लेने वाला वीडियो
- Zee Media Bureau
- Dec 23, 2022, 02:50 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही कुत्ते को लड़की के पिता के आने वाले कदमों की आहट सुनाई देती है, तो वह उस छोटी लड़की को अलर्ट करता है. लड़की भी अपने दोस्त की बात काटते हुए और अपने पापा की डांट से बचने के लिए तुरंत टीवी ऑफ कर देती है.